कुल्लू अपडेट ,राजकीय व० मा. पा. शिरढ़ का दसवी कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में प्रान्शुल ने 700 में से 613 (88%) अंक प्राप्त कर पहला , दीपक थापा ने 581 (83%) अंक प्राप्त कर दूसरा एवं चाँदनी ने 548 (78%)अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है । गत दिनों कक्षा बारहवी का परीक्षा परिणाम भी 81% रहा था जिसमें राजेन्द ने 84%, रजनी ने 80% एवं गुंजन ने 79.6% अंक प्राप्त किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या निवेदिता सूद ने कहा कि विद्यालय में कड़े अनुशासन एवं सभी अध्यापकों के कठिन परीश्रम से दानो परीक्षा परिणाम उत्तम रहे । विद्यालय में सहषाठ्यक्रम गतिविधियों में भी विधार्थी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो रहा है।

Author: Kullu Update
Post Views: 179



