कुल्लू अपडेट , पर्यटन सीजन से पहले कुल्लू में पैराग्लाइडरों का निरीक्षण अटल बिहारी पर्वताराेहण संस्थान मनाली और पर्यटन विभाग की ओर से किया गया है। बुधवार को पैराग्लाइडिंग साइट गड़सा में पैराग्लाइडरों का निरीक्षण तकनीकी कमेटी ने किया। इस दौरान यहां पर करीब 100 पैराग्लाइडरों की जांच की गई। इनमें से आठ पैराग्लाइडर मानकों को पूरा नहीं कर पाए। इन पैराग्लाइडरों को निरीक्षण में फेल पाया गया। गौरतलब है कि कुल्लू जिले की विभिन्न पैराग्लाइडिंग साइटों में पैराग्लाइडरों की जांच की गई। गड़सा में पैराग्लाइडरों के निरीक्षण का सिलसिला दिनभर चलता रहा। तकनीकी कमेटी में शामिल सदस्यों ने बारी-बारी से विभिन्न कंपनियों के पैराग्लाइडरों को बारीकी से जांचा। मानक पूरा करने वाले पैराग्लाइडरों को ही निरीक्षण में पास किया गया। इस दौरान पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटक सूचना अधिकारी मनाली योगराज कटोच, राफ्टिंग सेंटर पिरडी के प्रभारी गिमनर सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस संबंध में अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने कहा कि गड़सा साइट में बुधवार को पैराग्लाइडरों का निरीक्षण किया गया।




