कुल्लू अपडेट , उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत मशियार के गांव घलियाड़ में 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला की ढांक से गिरकर मौत हो गई है। महिला घास काटने के लिए गई हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।जानकारी के मुताबिक बिमला देवी पत्नी बेली राम गांव घलियाड़, डाकघर बठाहड़, बंजार जिला कुल्लू को सात मई की शाम खड्ड किनारे पड़ा हुआ देखा गया। गांव का ही एक युवक जो बठाहड़ आया था, वह यहां से गुजर रहा था तो उसने बुजुर्ग महिला को खून से लथपथ देखा। महिला के पास में ही घास काटने की दराटी भी पड़ी हुई थी। महिला के परिजन आनी में देवता विष्णु नारायण के मेले में गए हुए थे। इसके बाद पंचायत के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया गया। परिजनों से बात करने पर उन्होंने महिला को बंजार अस्पताल लाने के लिए कहा। जब बुजुर्ग महिला को बंजार अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि मृतका के परिजनों ने अपनी माता की मौत पर किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत प्रक्रिया अमल में लाई गई है।




