हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश पुलिस बल अब नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए तेज गति से अभियान चला रहा है।पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में नाकाबंदी और गश्त के द्वारा नशे के सौदागरों पर शिकंजे कसे जा रहे है। पुलिस थाना धर्मपुर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान गाडी नम्बर HP52A-9730 में सवार राजेश कुमार निवासी भोरंज जिला हमीरपुर तथा रजनीश ठाकुर निवासी सरकाघाट जिला मण्डी से 709 ग्राम चरस बरामद की । आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना धर्मपुर मे ND&PS Act के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है । आरोपियों को अदालत मे पेश करके 04 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।

Author: Kullu Update
Post Views: 92



