हिमाचल न्यूज ,भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर अनुराग सिंह ठाकुर केंद्रीय मंत्री विशेष तौर पर उपस्थित रहे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ और जातिवाद की राजनीति करती है। जबकि, भारतीय जनता पार्टी देश हित और विकास के लिए राजनीति करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाकर उभरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की दिशा और दशा बदल कर रख दी है। अब फैसला आपके हाथ में है। हर एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुट जाएं और एक-एक वोट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को डलवा कर विजयी बनाना है। नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और केंद्रीय युवा खेल मंत्री ने अपने समर्थकों के साथ मैहरे बाजार में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। अनुराग ठाकुर ने इंद्रदत्त लखनपाल की पीठ भी थपथपाई। वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा और लोकसभा दोनों ही चुनाव जीतेगी। इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए लोग अनुराग सिंह ठाकुर के पक्ष में मतदान करें।