कुल्लू अपडेट ,जिला कुल्लू पुलिस निरंतर नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है । पुलिस द्वारा नाकाबंदी और गश्त करके आए दिन नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है ।इसी अभियान के तहत पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति और एक महिला को 7 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार * पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संजय दत्त (27 वर्ष) पुत्र देव दत्त निवासी गांव व डाकघर बढेई तहसील व जिला कुल्लू व एक महिला निवासी गाँव जिस्पा तहसील केलांग जिला लाहौल एंव स्पिति के रिहायशी क्वाटर वॉशिंग में तलाशी के दौरान *7 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन* बरामद किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्यवाही ज़ारी है।