हिमाचल न्यूज , हिमाचल प्रदेश में पुलिस प्रशासन नशा तस्करों को पकड़ने के लिए तेज गति से अभियान चला रहा है। पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके और गश्त करके आये दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे है। इसी के चलते सरकाघाट पुलिस दल ने गुप्त सूचना पर व्यक्ति के कब्जे से एक किलो 945 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने नशे की खेप और वाहन को कब्जे में लेकर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सरकाघाट रजनीश ठाकुर को किसी व्यक्ति की ओर से गुप्त सूचना दी गई कि एक व्यक्ति नशे का कारोबार करता है और क्षेत्र के युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहा है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की और उसकी ऑल्टो कार में रखी 1 किलो 934 ग्राम चरस की खेप बरामद की गई। पुलिस ने खेप और वाहन को कब्जे में लेकर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान किशन सिंह निवासी बाग, सरकाघाट के रूप में हुई है। डीएसपी सरकाघाट संजीव धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशे में संलिप्त लोगों के खिलाफ नजदीकी पुलिस चौकी व पुलिस थानों को सूचना दें, ताकि उन पर समय पर कार्रवाई की जा सके।




