Search
Close this search box.

आईफोन को मिल सकते हैं नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ AI फीचर्स, देखें लिस्ट

टेक अपडेट ,एपल ने हाल ही में iPad Pro और iPad Air को लॉन्च किया है। इन दोनों आईपैड की लॉन्चिंग के साथ ही एपल ने iOS 18 की लॉन्चिंग के भी संकेत दिए हैं। iOS 18 को अगले महीने होने वाले WWDC 2024 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि iOS की लॉन्चिंग के बाद से पहली बार ऐसा होगा जब iOS 18 में सबसे बेहतर फीचर्स मिलेंगे। सबकी निगाहें iOS 18 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर हैं। फिलहाल एंड्रॉयड फोन में जेनरेटिव एआई एक्सपेरियंस मिल रहा है लेकिन यह क्लाउड पर आधारित है। एपल को लेकर खबर है कि वह इन डिवाइस एआई का सपोर्ट देगा। आइए एक नजर डालते हैं उन फीचर्स पर जो iOS 18 के साथ मिल सकते हैं।

इन-हाउस AI :- ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल iOS 18 के साथ इन-हाउस एआई का सपोर्ट दे सकता है जो कि एपल के खुद के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एपल खुद चैटजीपीटी या गूगल जेमिनी की तरह एआई चैटटूल तैयार नहीं कर रहा है, बल्कि किसी थर्ड पार्टी टूल के लिए प्लान कर रहा है। बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट में आई थी जिसमें कहा गया था कि एपल ने ओपनएआई के साथ साझेदारी की है।

सभी एप्स के साथ मिलेगा एआई का सपोर्ट :- अभी तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक iOS 18 के साथ मिलने वाला एआई का सपोर्ट Siri, Photos, Apple Music, Note जैसे तमाम एप्स के साथ काम करेगा। Notes एप के साथ कई सारे एआई फीचर्स मिलेंगे जिसके बाद आप नोट एप्स में लिखना, सेव करना और एडिट करना आसान होगा। उम्मीद की जा रही है कि एपल iOS 18 के साथ लार्ज लैंग्वेज मॉडल का सपोर्ट देगा।
इसी तरह फोटोज एप के साथ भी एआई का सपोर्ट मिलेगा जिसके बाद किसी फोटो के बैकग्राउंड को आसानी से हटाया जा सकेगा। इसके अलावा बैकग्राउंड एड भी किया जा सकेगा। एआई सपोर्ट के बाद Siri भी पहले के मुकाबले स्मार्ट हो जाएगी, हालांकि इस बात की भी पूरी संभावना है कि एपल इन एआई फीचर्स को सिर्फ iPhone Pro सीरीज के साथ दे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज