हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पांववीं भार नामांकन दाखिल किया। अनुराग ठाकुर शक्ति प्रदर्शन करते हुए डीसी कार्यालय हमीरपुर पहुंचे। नामांकन से पूर्व अनुराग ठाकुर ने कुलदेवी अवाहदेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। अनुराग ठाकुर अपने पिता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उन्होंने कहा, मैं पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है। पांचवीं बार मुझे एक बार फिर से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है। अनुराग ने दावा किया कि भाजपा हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटें और देश में 400 से अधिक सीटें जीतकर फिर से मोदी सरकार बनाएंगे।




