कुल्लू अपडेट ,कुल्लू पुलिस नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए तेज गति से अभियान चला रही है। पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके और गश्त करके आए दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे है। इसी के चलते जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में पुलिस ने मंडी जिला के बालीचौकी क्षेत्र के युवक को 158 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 मई को पुलिस टीम भुंतर में गश्त पर थी। इस दौरान ट्रक यूनियन के पास पुलिस ने एक युवक को आते हुए देखा। युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने जब शक के आधार पर जब उस युवक की तलाशी ली गई तो ओम प्रकाश (26) निवासी गांव दमसेहड़, डाकघर सोमनाचाणी, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी के कब्जे 158 ग्राम चरस बरामद की गई ।आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है । आगे की कार्यवाही जारी है। वहीं एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने यह चरस कहां से लाई थी और इसे कहां लेकर जा रहा था।




