Search
Close this search box.

मशोगल के भुंडल में घर की रसोई पर गिरा पेड़ , पिता की मौत , बेटा घायल

हिमाचल न्यूज , जिले में दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश और अंधड़ का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया। जिले में बारिश और अंधड़ से गेहूं की कटाई थम गई है। बागवानी और फसलों पर दिखने लगा है। फ्लावरिंग सीजन में अंधड़ से काफी नुकसान हुआ है। उपतहसील पांगणा की पंचायत मशोगल के भुंडल में अंधड़ से एक घर की रसोई पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत, जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब रसोईघर के भीतर पिता और पुत्र ही थे, जबकि पत्नी पशुशाला में पशुओं को चारा डालने गई थी। पिता चाय बना रहा था कि एक विशाल पेड़ रसोईघर पर उखड़कर गिर गया। इसमें 42 वर्षीय नारद पुत्र परसराम की मौके पर मौत हो गई, जबकि नारद का 16 वर्षीय पुत्र विनय कुमार जख्मी हो गया। युवक नागरिक चिकित्सालय करसोग में भर्ती है। शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पंचायत प्रधान मुर्तू देवी ने बताया कि पीड़ित परिवार गरीब है। नायब तहसीलदार पांगणा रूपलाल ने बताया कि पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की फौरी राहत जबकि घायल युवक के इलाज के लिए 5 हजार की राहत राशि प्रदान की गई है। पिछले 24 घंटों में जिले में 3.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज