कुल्लू अपडेट ,आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के प्रणेता गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के जन्म दिवस पर आयोजित किए जाने वाले छै: दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम फॉरेस्ट क्लब कुल्लू में सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में योग , प्राणायाम तथा ध्यान के अतिरिक्त विश्व विख्यात सुदर्शन क्रिया सिखाई गई । सुदर्शन क्रिया एक सांसों की महत्वपूर्ण क्रिया है जिसे प्रशिक्षक के सानिध्य में ही सीखा जा सकता है । इस शिविर में जिन्होंने भी भाग लिया उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें तत्पर मन की शांति एवं सकारात्मक ऊर्जा का आभास हुआ । सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे सिखाई गई प्रक्रिया का अभ्यास करते रहेंगे । इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को आयोजित करने में सभी प्रशिक्षकों, स्वयंसेवकों तथा प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर फॉरेस्ट विभाग कुल्लू द्वारा उपयुक्त परिसर प्रदान करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग कुल्लू चैप्टर सुंदर ठाकुर ने आभार व्यक्त किया। सुंदर ठाकुर ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा ।उन्होंने बताया कि आर्ट ऑफ़ लिविंग कुल्लू चैप्टर लोगों की स्वास्थ्य ,शांति तथा आनंद के लिए सेवा में सदैव अग्रणी रहेगा।




