Search
Close this search box.

बाखली की बगलामुखी मां चार करोड़ की कोठी में हुईं विराजमान

हिमाचल न्यूज , सिराज घाटी के बाखली स्थित माता बगलामुखी के भंडार की प्रतिष्ठा रविवार को श्रद्धा और उल्लास कर साथ संपन्न हुई। माता के भंडार (कोठी ) का निर्माण हार द्वार के सहयोग से चार करोड़ की लागत से किया गया। रविवार को बाखली भंडार में हजारों की तादाद में माता के भक्तों ने मंदिर भंडार को प्रतिष्ठा में भाग लिया और देवी का आशीर्वाद लिया। बाखली माता के भंडार की प्रतिष्ठा में मंडी जिला समेत अन्य प्रदेशों से माता के भंडार की प्रतिष्ठा में भक्तों ने अपनी हाजिरी भरी। माता के गूर मेघ सिंह, प्रधान दामोदर और इंद्र सिंह कठियाला ने बताया कि देवी के भंडार में जन सहयोग से करोड़ों की लागत आई है। इससे भव्य भंडार का निर्माण किया गया। पूर्व बीडीसी चेयरमैन और माता के चौकीदार इंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि इस भंडार निर्माण को सात वर्ष का समय लगा। उन्होंने बताया कि भंडार निर्माण में माता के भक्तों ने बढ़ चढ़कर सहयोग दिया। इंद्र ठाकुर ने बताया कि इस समारोह में सिराजघाटी और आसपास की 75 देउठियां जिसमें विष्णु मतलोडा, शैटीनाग, शुकदेव ऋषि समेत अन्य देउठियां शामिल रहीं। इंद्र सिंह ने बताया कि 25 हजार भक्तों ने माता कर भंडारे का प्रशाद ग्रहण किया। बगलामुखी माता के इस धार्मिक आयोजन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह आश्रय शर्मा और विजयपाल ने माता का आशीर्वाद लिया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज