Search
Close this search box.

मनाली के जगतसुख में ट्रेकिंग के दौरान कर्नाटक के पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत

कुल्लू अपडेट ,पर्यटन नगरी मनाली के जगतसुख में ट्रेकिंग के दौरान एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पर्यटक की पहचान गुरलिंग रामचंद्रपा गरील (62) पुत्र रामचंद्रपा गरील, सीटीएस नंबर 29 स्कीम 47 शहयादरी नग्गर, बलगुन दूरदर्शन, कर्नाटक के रूप में हुई है।

कर्नाटक से आया था 25 लोगों का ग्रुप :- जानकारी के अनुसार, 9 मई को कर्नाटक से करीब 25 लोगों का ग्रुप मनाली में ट्रेकिंग के लिए आया था। दल 10 मई को मनाली पहुंचा। 12 मई को ये लोग सुबह 8:30 बजे कैंप नंबर 1 नेगी डूघ के लिए निकले, जिनमें गुरुलिंग रामचंद्रपा गरील भी साथ थे। रात को वे सभी वहां पर रुके।

सीने में हुआ दर्द, हार्ट अटैक कारण :- सोमवार को नेगी डूघ कैंप नंबर 2 के लिए कुरड़ी जा रहे थे। इस बीच गुरुलिंग रामचंद्रपा गरील की तबीयत खराब हो गई। सीने में दर्द होने पर वह वहां बैठ गए। लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि डॉक्टर ने मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया है। मृतक के परिवार को घटना के संबंध में सूचित किया गया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज