कुल्लू अपडेट ,बंजार घाटी के अधिष्ठाता देवता श्रृंगाऋषि घियागी सोमवार शाम को 11,000 फीट ऊंचे धार्मिक स्थल रघुपुरगढ़ पहुंचे हैं। देवता ने यहां वास करने वाले पांचवीर से मिलन किया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर अपने देवालय से पैदल रघुपुरगढ़ पहुंचे देवता का लोगों ने स्वागत किया। ज्येष्ठ संक्रांति को देवता श्रृंगाऋषि देव परंपरा को निभाएंगे। इस धार्मिक कार्यक्रम में बंजार, कुल्लू, सैंज, गाड़ागुशैणी, आनी और निरमंड क्षेत्र के सैकड़ों लोग पहुंचे हैं। सोमवार की रात देवता का ठहराव रघुपुरगढ़ में हुआ और श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया। देवता यहां आने वाले सैकड़ों लोगों को सुख-शांति का आशीर्वाद देंगे। देवता के कारदार पदम सिंह और कारकून निहान भंडारी ने कहा कि इस साल देवता रथ में सवार होकर रघुपुरगढ़ पहुंचे हैं।

Author: Kullu Update
Post Views: 212



