हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रणाैत ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले कंगना ने रोड शो किया। इस दाैरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल व अन्य भाजपा नेता भी माैजूद रहे।
मंडी से चुनाव लड़ना गर्व की बात
नामांकन दाखिल करने के बाद कंगना रणाैत ने कहा कि आज मैंने मंडी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। कंगना ने कहा कि मंडी से चुनाव लड़ने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे बॉलीवुड में भी बहुत सफलता मिली है। और मुझे उम्मीद है कि राजनीति के क्षेत्र में भी मुझे सफलता मिलेगी। कंगना रनौत ने कहा कि मंडी के लोग और मेरे लिए उनका प्यार मुझे यहां ले आया है। हमारे देश में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। कुछ दशक पहले मंडी में भ्रूण हत्या की घटनाएं ज्यादा होती थीं। आज मंडी की महिलाएं सेना, शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में हैं। कंगना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रविरोधी मानसिकता देश के लिए चिंता का विषय है।
कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच कड़ी टक्कर :- कंगना रनौत का यह पहला चुनाव है। उनका मुकाबला प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के साथ होगा। दोनों के बीच कांटे की टक्कर होना तय है। कंगना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम और काम से करिश्मा होने की उम्मीद है। पिछले एक माह से अपने प्रचार के दौरान वह पीएम मोदी के कसीदे पढ़ रहीं है। विरोधियों को पप्पू,शहजादे और बिगड़ैल बता उन पर निशाना साध रही है।