हिमाचल न्यूज , हिमाचल प्रदेश में 1 जून यानी कि मतदान के दिन लोग स्वास्थ्य सेवा से वंचित नहीं रहेंगे। इस दिन प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थान खुले रहेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है कि मतदान वाले दिन स्वास्थ्य संस्थान खुला रखने के निर्देश जारी हुए हैं। इस निर्णय से आपात स्थिति में उपचार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अधिसूचना जारी होने के बाद मतदान के दिन सभी स्वास्थ्य संस्थानों को खुला रखने के लिए स्टाफ की तैनाती की जा रही है और चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई जा रही है। खास बात यह है कि बड़े अस्पताल ही नहीं बल्कि उपकेंद्र-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी खुले रहेंगे। यहां भी स्टाफ तैनात रहेगा। मतदान केंद्रों में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित कोई दिक्कत आती है,तो उन्हें तुरंत साथ लगते स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया जा सकेगा। पहले मतदान के दिन केवल क्षेत्रीय अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आपात स्थिति में उपचार सुविधा मुहैया होती थी।