Search
Close this search box.

महिला ने ससुराल पक्ष पर लगाने दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करने के आरोप

हिमाचल न्यूज ,पुलिस थाना हमीरपुर के तहत एक महिला ने उसके साथ व उसके पिता और भाई व चाचा के साथ ससुर, ताऊ ससुर और पति पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा कि पति, ससुर व ताऊ ससुर जबरन कमरे में घुसे और ससुराल में वापस ले जाने के लिए दबाव बनाने लगे। ये तीनों हाथापाई पर उतर आए। इतने में उसके पिता और चाचा भी कमरे में आ गए तो ससुर ने बाहर से लकड़ी का डंडा उठाया और उनपर हमला कर दिया। महिला ने दहेज के लिए पताड़ित करने का आरोप लगाया है। डीएसपी बड़सर सचिन हीरेमठ ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज