कुल्लू अपडेट , लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेसराम आजाद ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान प्रेम कौशल ने कहा की यहां के लोगों ने बड़े संयम के साथ आपदा का सामना किया और आज मुझे खुशी है, इस बात की इतनी बड़ी निराशा से उबर कर आज सामने जनजीवन यहां जो है वहां आराम हो चुका है और लोगों को अपना सामान्य जीवन करते हुए बहुत प्रसन्न हो रही है बहुत ख़ुशी हो रही है उन्होने कहा की आपदा के समय मुख्यमंत्री ने और समस्त मंत्रिमण्डल ने एक जुट होकर लोगों को आपदा से बाहर निकलने का काम किया। आगामी चुनावों के मद्देनजर कंगना रनोत ओर भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह से कंगना रनोत बयानबाज़ी कर रही है और हिन्दू राष्ट्र और देश के टुकड़े टुकड़े जैसे बयान दे रही वो भाजपा के अपने मुद्दे हैं। उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी कंगना रनोत के बारे कहते हुए कहा कि आज कंगना किस मुंह से जनता से वोट मांग रही है जबकि आपदा के समय कई सौ करोड़ की संपत्ति होने के बावजूद आर्थिक रूप से कोई मदद नही की। उन्होंने कहा कि कंगना के अच्छी अभिनेत्री है मगर राजनीति में उनका अनुभव शून्य है। उन्होंने कहा कि कंगना को हिमाचल के बारे में कुछ पता नही है और वो केवल पोलिटिकल टूरिस्ट की भांति राजनीति में आई हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को आजकल कपिल शर्मा शो देखने की भी जरूरत नही है बस उन्हें कंगना के जन सभा में भेज दो मनोरंजन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जयराम ठाकुर सीन से बाहर होते जा रहे है और शायद इसलिए कंगना के चुनावी पोस्टर से बाहर हैं और साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पोस्टर में जगह नही दी गई है। इसके बाद उन्होंने प्रदेश में सियासी हलचल के बारे में जिक्र करते हुए लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर की तुलना गोडसे से करते हुए कहा कि वो गांधी की टोपी के नीचे छुपा हुआ गोडसे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिला सम्मान निधि की शुरुआत लाहौल स्पीति से की थी उस का भी मां नही रखा। उन्होंने कहा कि गांधी टोपी धारण कर ओर जनादेश का अपमान कर सभी कृत्य गोडसे वाले किये हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने सम्बोधन में विक्रमादित्य सिंह के बारे में कहते हुवे कहा कि विक्रमादित्य के आगे कंगना कंही भी टिकने वाली नही है ओर जनता को भी ये बात मालूम है इसलिए इस लोकसभा के चुनाव में जनता विक्रमादित्य को जीता कर संसद भेजेगी ओर साथ ही कंगना को फिर से बॉलीबुड भेजने का कार्य भी जनता ही करेगी।इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेस राम आजाद, सुरेंद्र बंधू, केशव कुल्लवी, शिव सोहल आदि मौजूद रहे।