कुल्लू अपडेट ,लोगों की सेहत को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट है। विभाग खाद्य पदार्थों और दूध-घी से बनी मिठाइयों, अन्य उत्पादों की जांच करवा रहा है। विभाग ने हाल ही में 30 से अधिक सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए कंडाघाट प्रयोगशाला भेज दिए हैं। सरकारी प्रयोगशाला में मिठाइयों और खाद्य पदार्थों के सैंपल की जांच की जाएगी। त्योहारी सीजन में मिलावट भरे खाद्य पदार्थ बाजार में आने का खतरा रहता है। ऐसे में शुद्धता की जांच के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से सैंपल भरे गए हैं जिनकी जांच सीटीएल कंडाघाट में करवाई जाएगी। जिले में इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है। लोगों की सेहत के साथ किसी तरह का खिलवाड़ न हो, इस बात का खाद्य सुरक्षा विभाग खास ध्यान रख रहा है। विभाग ने त्योहारी सीजन में पांचों चिकित्सा खंडों जरी, नग्गर, बंजार, आनी, निरमंड के शहरी और ग्रामीण इलाकों में दुकानों का निरीक्षण कर कमियां दिखने पर सैंपल भरे हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त भवीता टंडन ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से मेलों से मिठाइयों के अलावा अन्य खाद्य पदार्थों का निरीक्षण कर सैंपल भरे जा रहे हैं। विभाग ने 30 से अधिक सैंपल जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजे हैं। विभाग सैंपल रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। सैंपल फेल होने पर दुकानदारों और व्यापारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।