Search
Close this search box.

डीसी कुल्लू के निर्देशों के बाद 23 मई को आनी में होगा चुनावों के लिए दूसरे चरण का प्रशिक्षण

कुल्लू अपडेट , लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत आनी में दूसरे चरण का चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 मई को आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले 22 मई को प्रस्तावित था लेकिन जिला चुनाव अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू के निर्देशों के पश्चात प्रशिक्षण कार्यक्रम अब 23 मई को आयोजित करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में एआरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा की ओर से कार्यालय आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत चुनावीं ड्यूटी पर तैनात सभी पीआरओ, एपीआरओ और पीओ को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना है। सुबह 10 बजे प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। एआरओ/एसडीएम नरेश वर्मा ने बताया किइससे पूर्व पहले चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना अनिवार्य है, जिससे अधिकारी-कर्मचारी चुनावी ड्यूटी से संबंधित नियमों और दिशा-निर्देशों को जान सकें और इन नियम और निर्देशानुसार के अनुसार चुनाव संपन्न करवाने में मदद मिल सके। उन्होंने अपील की कि आनी विधानसभा क्षेत्र के लोग मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, जिससे मजबूत लोकतंत्र में लोग भागीदारी निभा सकें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज