कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू की PO Cell ने अभियोग संख्या 484/11 धारा 457,380 IPC में वांछित अपराधी अविनाश S/O अशवनी कुमार निवासी अखाड़ा बाजार कुल्लू को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षा शाखा की सहायता से अखाड़ा बाजार से गिरफ्तार किया है जिसे माननीय अदालत मुख्य न्यायाधीश कुल्लू ने उदघोषित अपराधी करार किया था |

Author: Kullu Update
Post Views: 185



