Search
Close this search box.

पीज साइट से पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा रहे पर्यटक , साइट बनी पर्यटकों की पंसद

कुल्लू अपडेट जिला कुल्लू के पीज और डोभी पैराग्लाइडिंग साइट पर्यटकों की पसंद बनी है। कुल्लू शहर के बीचों बीच ढालपुर में दिन भर पैराग्लाइडिंग की उड़ान भर कर देखने का अलग ही मजा है। पीज, डोभी सहित अन्य साइटों से पर्यटक पैराग्लाइडिंग कर रहे हैं। जबसे पीज साइट को अनुमति मिली है उसके बाद लगातार उड़ाने हो रही है। इन साइट से स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। पैराग्लाइडिंग साइट में प्रशिक्षण प्राप्त गाइड और पर्यटन विभाग में पंजीकृत गाइड देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग का रोमांच सफर करवा रहे है।गाइड पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग करवाकर पीज से लेकर लगघाटी, कुल्लू शहर, खराहल घाटी सहित आसमान की सुंदर वादियों को निहारते हैं। पैराग्लाइडिंग करने के लिए अन्य राज्यों से अब तक लगभग 1500 से अधिक पर्यटकों ने जिला कुल्लू की पैराग्लाइडिंग साइट पर पैराग्लाडिंग का आनंद उठाया। यहां पर पैराग्लाइडिंग सैलानी खुश नजर आ रहे हैं। लिहाजा पर्यटकों को यह साइट खूब भा रही है। हैदराबाद से आयी पर्यटक हिमांशिता से बताया की पैराग्लिडिंग का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा । कुल्लू पहुंचने पर कुल्लू के पीज से ढालपुर के लिए पैराग्लाइडिंग का आनंद लिया। इस साइट से कुल्लू शहर का नजारा देखा। सच में यहां पर बहुत ही आनंद आया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज