हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के थुनाग के बगलायरा में एक टेंपो अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। बुधवार सुबह हुए हादसे में एक व्यक्ति की माैत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। बताया जा रहा है कि हादसे के दाैरान टेंपो में चैलचौक के कोट गांव निवासी दो सगे भाई सवार थे। दोनों सिराज घाटी के किसी मेले में दुकान लगाने जा रहे थे। हादसे में घायल व्यक्ति का जंजैहली में उपचार चल रहा है।

Author: Kullu Update
Post Views: 116



