कुल्लू अपडेट ,ज्येष्ठ संक्रांति को रघुपुरगढ़ देव परंपरा निभाने पहुंचे बंजार के घियागी के अधिष्ठाता देवता श्रृंगाऋषि के सैकड़ों लोगों ने दर्शन किए। ज्येष्ठ संक्रांति को 11,000 फुट ऊंचे धार्मिक एवं प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रघुपुर में श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ था। इस दौरान मंगलवार सुबह देवता की पूजा-अर्चना की और देवता को सभी श्रद्धालुओं ने पूरी व घी का चढ़ावा चढ़ाया गया। इसके बाद देव पूछ (झाला) हुई, जिसमें देवता ने सभी लोगों को सुख-शांति व समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस दौरान देवता श्रृंगाऋषि ने देवता खुडीजल के देहुरी मेले में जाने की इच्छा जताई है। यह मेला अगस्त माह में मनाया जाता है। वहीं, देवता ने रघुपुरगढ़ में पर्यटन गतिविधियां चलाने वाले सभी कैंपिंग संचालकों को रघुपुरगढ़ में पवित्र बनाए रखने के निर्देश दिए गए। देवता ने धार्मिक स्थल रघुपुर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा यहां पर किसी भी प्रकार के नशे को सेवन न करने व करवाने की नसीहत दी है। देवता के कारदार पदम सिंह व कारकून निहाल भंडारी ने कहा कि मौसम पूरी तरह से साफ रहा और देवता श्रृंगाऋषि ने यहां पधारे सैकड़ों लोगों व सैलानियों को अपना अशीर्वाद प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि देवता ने देहुरी मेले में भाग लेने की हामी भरी है। अब दोनों देवता के कारकूनों द्वारा इस पर निर्णय लिया जाएगा। कहा कि शाम 6:00 के आसपास देवता अपने देवालय घियागी पहुंचा है।




