कुल्लू अपडेट , हिडिंबा मंदिर डूंगरी में भव्य देव मिलन के साथ ही मंगलवार को ढूंगरी मेला शुरू हो गया है। कुल्लू राजवंश की दादी एवं घाटी की आराध्यदेवी माता हिडिंबा की जयंती पर आयोजित होने वाले मेले में वीरवार को भव्य देव समागम होगा। इसमें आसपास के 15 से अधिक देवी-देवता शिरकत करेंगे।
इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। माता हिडिंबा से मिलने के लिए करीब 100 किमी दूर बंजार के दबेड़ गांव से वीर घटोत्कच भी पहुंचे। मां-पुत्र का मिलन देख लोग भाव-विभोर हो गए। ज्येष्ठ संक्रांति को माता हिडिंबा की जयंती पर ढूंगरी मेले का आयोजन होता है। इस मेले को कुुल्लू का छोटा दशहरा भी कहते हैं। मंगलवार सुबह माता हिडिंबा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। ओल्ड मनाली से माता हिडिंबा के ढूंगरी स्थित मंदिर में पहुंचते ही परिसर देव वाद्य यंत्रों से गूंज उठा। माता के आगमन पर पुष्प वर्षा हुई। शुभारंभ अवसर पर हिडिंबा माता का पुत्र वीर घटोत्कच से भव्य मिलन हुआ। घटोत्कच दबेड़ गांव से पहुंचे हैं। देवता 12 मई को अपने देवालय से निकले थे। दो दिन के रात्रि पड़ाव के बाद देवता मंगलवार को ढूंगरी पहुंचे। इसके अलावा नसोगी के देवता शंख नारायण, सियाल से सियाली महादेव भी मेले में पहुंचे।




