हिमाचल न्यूज ,माता चिंतपूर्णी के दरबार में मंगलवार को संक्रांति पर्व पर 14 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। मुख्य बाजार तक दर्शनों के लिए दोहरी कतार लग गई। श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर मंदिर प्रशासन को बाजार में गर्मी से बचने के लिए छायामान लगाने पड़े। कतार में लगे भक्तों को दर्शनों के लिए तीन घंटे से अधिक समय लग रहा था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार और रविवार के दिन मां चिंतपूर्णी के दरबार में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है। इस बार मंगलवार को संक्रांति होने से बड़ी संख्या में लोग मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दिन श्रद्धालुओं को धूप से बचने के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से टेंट लगाए गए, लेकिन टेंट भीड़ के आगे नाकाफी साबित हुए। भीड़ ज्यादा होने के चलते सुगम दर्शन प्रणाली के लिए श्रद्धालु लिफ्ट से होकर दर्शन के लिए काफी संख्या में जाने लगे। इससे दर्शनों के लिए लगी कतारें धीमी गति से चल रही थीं। पंजाब से आए श्रद्धालु लवप्रीत सिंह, हरमन कौर, सुधांशु ने कहा कि सुगम दर्शन प्रणाली शुरु होने से कतारों की गति धीमी हो जाती है। इसको लेकर नियम तय होने चाहिए, ताकि धूप में कतारों के बीच खड़े लोगों को परेशानी से न जूझने पड़े।
मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि मंगलवार को बड़ी संख्या में भक्त मां के दरबार पहुंचे। उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, वहीं होमगार्ड के प्लाटून कमांडर जागिरी चंद ने बताया कि अधिक संख्या में श्रद्धालु आने पर जवानों पूरी सक्रियता से डटे रहते हैं। कतारों और लिफ्ट की व्यवस्था में कोई विघ्न नहीं पड़ने दिया जाता।




