Search
Close this search box.

मंडी संसदीय क्षेत्र से कवरिंग प्रत्याशी सहित चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र किए रद्द

हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें से जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं होने के चलते चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द किए गए। निर्वाचन अधिकारी मंडी संसदीय क्षेत्र अपूर्व देवगन ने बताया कि कुल 14 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इसमें से सुंदर सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी और गोविंद ठाकुर ने भाजपा के कवरिंग प्रत्याशी होने के कारण नामांकन पत्र रद्द किए गए।जबकि निर्दलीय उम्मीदवार लायक राम नेगी और सुखराम के नामांकनपत्र जरूरी दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण रद्द किए गए। उन्होंने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रणौत, कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह, बहुजन समाज पार्टी के प्रकाश चंद भारद्वाज, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के नरेंद्र कुमार, भारतीय परिवार पार्टी के विनय कुमार, हिमाचल जनता पार्टी के महेश सैणी और निर्दलीय उम्मीदवार आशुतोष महंत दिनेश कुमार भाटी, राखी गुप्ता और सुभाष स्नेही सहित कुल 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 17 मई शाम 3:00 बजे तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज