Search
Close this search box.

मुल्थान बाजार के प्रभावितों को बांटी गयी राहत राशि, 73 में से 30 प्रभावितों को दिए 1.05 करोड़ के चेक

हिमाचल न्यूज , मुल्थान बाजार में पेश आए तबाही के मंजर के बाद अब प्रभावितों को कंपनी प्रबंधन की ओर से राहत राशि मिलना शुरू हो गई है। बुधवार को कुल 73 में से 30 प्रभावितों को कंपनी ने 1.05 करोड़ रुपये की राहत राशि के चेक दिए। इसी तरह वीरवार को अन्य प्रभावितों के साथ सेटलमेंट होगी और राहत राशि चेक के माध्यम से दी जाएगी।
मुल्थान स्थित केयू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की टनल में हुए रिसाव के बीच मुल्थान बाजार में फैले मलबे को हटाने के कंपनी प्रबंधन ने प्रयास तेज कर दिए हैं। कंपनी ने अब दो की जगह चार टिपर लगा दिए हैं, जबकि दो जेसीबी मलबे को हटा रही है। इसके अलावा मजदूरों की संख्या भी बढ़ा दी है। वीरवार को मुल्थान बाजार से मलबा हटने के बाद सड़क बहाल होने की उम्मीद है। तहसीलदार मुल्थान डॉ. वरुण गुलाटी ने बताया कि वीरवार को कोठीकोहड़ और बड़ा गांव के लिए सड़क बहाल करने का लक्ष्य रखा है। शुक्रवार से ही सड़क ठप होने के कारण मुल्थान से बड़ा गांव और कोठी कोहड़ के लिए यातायात बंद है। लोग पैदल व अन्य माध्यमों से आवाजाही कर रहे हैं। सड़क से मलबा हटने के बाद ग्रामीण बचे हुए सामान को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं। कई घरों और दुकानों में मलबे से भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में तीन से चार फुट तक मलबा पड़ा हुआ है। इन्हें किल्टों में बाहर निकाला जा रहा है। हैदराबाद से आई तीन सदस्यीय टीम ने पहाड़ी पर जायजा लिया और हर पहलू को बारीकी से जांचा। टीम यह जांच कर रही है कि रिसाव कैसे हुआ। जांच के बाद टीम कंपनी प्रबंधन को रिपोर्ट सौंपेगी और सुझाए गए उपायों पर काम होगा। वहीं, केयू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के प्रोजेकट मैनेजर देवी सिंह चौहान ने बताया कि प्रभावितों को राहत राशि दी जा रही है। कंपनी प्रबंधन सभी चीजों पर निगरानी रख रही है। प्रशासन के देखरेख में सड़क पर गिरे मलबे और पत्थर हटाने का कार्य प्रगति पर चल रहा है। राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के मजदूरों और मशीनरी की संख्या में बढ़ोतरी की गई है।
कंपनी की तरफ से टनल के समीप लगे मलबे के ढेरों से आगामी समय में होने वाले नुकसान को रोकने का कार्य भी होगा, ताकि मुल्थान बाजार को भारी बरसात के दौरान संभावित खतरे को टाला जा सके। कंपनी की तरफ से पहाड़ी पर टनल से निकला हुआ मलबा डंप किया गया है। यह पानी के बहाव के साथ बाजार पहुंचा था। जबकि बाकी पहाड़ी पर ही मौजूद है। यहां बारिश के साथ भूस्खलन की आशंका बनी हुई है।

यह है मामला
मंडी व कांगड़ा जिला की सीमा पर स्थित मुल्थान में केयू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की टनल में रिसाव होने से मुल्थान बाजार में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। बाद में दोबारा आए पानी के जलजले के साथ मुल्थान बाजार में भारी मात्रा में मबला, पत्थर, पेड़ आ गए थे। घरों व पुलिस चौकी में मौजूद जवानों व लोगों ने भागकर जान बचाई थी। इस घटना में मुल्थान बाजार में करीब 500 मीटर क्षेत्र में एक से छह फुट तक मलबा गिरा हुआ है। जबकि घरों व दुकानों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा पहाड़ी से लगातार आ रहा पानी भी चिंताएं बढ़ा रहा है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज