कुल्लू अपडेट , ढालपुर की अस्थायी मार्केट में दुकानें हटाने की प्रक्रिया नगर परिषद ने शुरू कर दी है। नगर परिषद की टीम ने बुधवार को अस्थायी मार्केट में दुकानदारों को खाली करने की हिदायत दी। वीरवार से ढालपुर की अस्थायी मार्केट में सख्ती से दुकानें खाली करवा दी जाएंगी।
हालांकि, नगर परिषद की हिदायत के बाद कई दुकानदारों ने अपना सामान समेट दिया है। बुधवार को कई व्यापारी अपना सामान समेटते हुए नजर आए। नगर परिषद के मुताबिक ढालपुर मैदान में दुकानें खाली करने के लिए एक से दो दिन लग सकते हैं। अस्थायी दुकानों में बिजली कनेक्शन काटने के बाद अन्य प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में हुए पीपल मेले के लिए ढालपुर में अस्थायी मार्केट सजी हुई है। अस्थायी मार्केट में व्यापारियों को प्लॉट का आवंटन 12 मई तक ही किया गया था। दो दिन से लगातार परिषद की ओर से व्यापारियों को अपना सामान समेटने के लिए कहा जा रहा है। नगर परिषद कुल्लू को हर साल दुकानें खाली करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं दूसरी ओर ढालपुर की अस्थायी मार्केट में बुधवार को दिन के समय खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मालरोड की तरफ मार्केट से लेकर मेला मैदान में अस्थायी दुकानों में लोगों ने खरीदारी की।




