Search
Close this search box.

मनाली के सियाल में प्रदीप कुमार और तजेंदर कुमार के तीन मंजिला मकान में भड़की आग, करीब 10 लाख का नुकसान

कुल्लू अपडेट , शहर के साथ लगते सियाल गांव में एक मकान की तीसरी मंजिल जलकर राख हो गई है। तीन मंजिला मकान की सबसे ऊपरली मंजिल में आग लगी। आग से करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एक करोड़ की संपत्ति को बचाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आग बुधवार रात्रि करीब 2:40 बजे लगी। प्रभावित परिवार के पड़ोसी ने घर में लगी आग देखी। वह शौच के लिए बाहर निकला था। उसने देखा कि प्रदीप कुमार और तजेंद्र कुमार निवासी सियाल के संयुक्त मकान की तीसरी मंजिल में आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत सूचना परिवार के लोगों को दी। नींद में सोए परिवार को जगाया। आग कमरों के साथ बालकनी में लगी हुई थी। अग्निशमन विभाग को भी आग लगने की सूचना दी। अग्निशमन प्रभारी मनाली सरनपत बिष्ट की अगवाई में पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में विभाग को करीब दो घंटे का समय लगा। अग्निशमन प्रभारी मनाली सरनपत बिष्ट ने बताया कि आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है, मगर आग से नवनिर्मित तीसरी तीसरी मंजिल को बहुत नुकसान हुआ है। कहा कि करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एक करोड़ की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज