हिमाचल न्यूज ,बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान गर्मी के मौसम में हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में ठंडी फिजाओं का आनंद लेने कांगड़ा जिले के मुल्थान पहुंचे हैं। अभिनेता आमिर खान मुल्थान के नहलोता गांव पहुंचे और यहां प्रशंसकों से मिले। इस दाैरान प्रशंसकों व गांव के लोगों में अभिनेता के साथ सेल्फी व फोटो खिंचवाने के लिए होड़ मची रही।

Author: Kullu Update
Post Views: 148



