Search
Close this search box.

कलूर निवासी शुभम कौंडल को गाड़ी ने कुचला , चालकं मौके से फरार

हिमाचल न्यूज , पुलिस थाना नादौन के अंतर्गत हिट एंड रन के मामले में एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। युवक का चचेरा भाई घायल हो गया है। मामले में मौके से भागे कार चालक की पहचान कर कार को कब्जे में ले लिया गया है, हालांकि अभी तक कार चालक पुलिस की पकड़ से बाहर है। नादौन थाना में केस दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है। मृत युवक की पहचान शुभम कौंडल पुत्र स्वर्गीय विजय कुमार कलूर निवासी के रूप में हुई है। शुभम कौंडल अपने चचेरे भाई बॉबी के साथ सुबह करीब 4:30 बजे रोजाना की तरह सैर करते हुए घर से शहर की ओर आ रहे थे। जब वह भरमोटी गांव के करीब पहुंचे तो नादौन की ओर ही आ रही एक कार ने शुभम को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। अचानक हुए हादसे के कारण उसका चचेरा भाई बॉबी भी बेसुध हो गया जबकि कार चालक मौके पर ही घटनास्थल से फरार हो गया। टक्कर की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग मौका पर पहुंचे और उन्होंने दोनों को नादौन अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। शुभम के पिता आइटीबीपी में थे और एक वर्ष पूर्व ही उनका देहांत हो गया था। अब घर में शुभम की माता कुसुम लता तथा उसकी बहन ही रह गए हैं। बुधवार दोपहर बाद सैकड़ों नाम आंखों ने शुभम को अंतिम विदाई दी। जबकि, उसके चचेरे भाई बॉबी ने पार्थिव देव को मुखाग्नि दी। इस संबंध में थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है तथा कार चालक की पहचान कर ली गई है। उसे शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज