Search
Close this search box.

विक्रमादित्य सिंह को मिला इंडिया का समर्थन , कंगना रनौत को भी जमकर घेरा

हिमाचल न्यूज ,मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को मंडी में सीपीआई, सीपीआईएम व आम आदमी पार्टी का समर्थन मिल गया है। इस बात का ऐलान तीनों पार्टियों के नेताओं ने गांधी भवन मंडी में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान किया है। इंडिया गठबंधन के बैनर तले तीनों दलों के नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र की मोदी सरकार को भी जमकर घेरा। संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व इनकी टीम आज शक्तियों का दुरूप्रयोग कर जनता के द्वारा चुनी हुई सरकारों के गिराने के काम में लगी हुई है।
‘400 पार का नारा संविधान बदलने के लिए’
मंडी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष शशि शर्मा ने कहा कि तानाशाही तरीके से विपक्षी दलों के नेताओं को प्रताड़ित करने का मोदी सरकार का रवैया अब ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है। इस मौके पर सीपीआईएम राज्य सचिवालय सदस्य कुशाल भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने इस बार 400 पार का नारा सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि संविधान को बदलने के लिए लगाया है। वहीं आप प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने में लगी हुई है। आज देश के संविधान को बदलने की बातें उठना, दाल में कुछ काला होने के संकेत दे रही है। सीटू नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पर मजदूर विरोधी सरकार है। मनरेगा का बजट कम करने के आरोप लगाते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस कार्यकाल में शुरू हुई इस योजना को बंद करना चाहती है। केंद्र सरकार ने 2014 से पूर्व मजदूरों के हितों में बनाए गए श्रम कानूनों को खत्म करने का भी काम किया है।
‘अपना कद बढ़ाने का प्रयास कर रही कंगना’
वहीं, इस मौके पर कांग्रेसी नेता शशि शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को भी जमकर घेरा। शशि शर्मा ने कहा कि जयराम ठाकुर मंडी जिले से भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और कंगना उनका भी सम्मान नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन रैली में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने जयराम ठाकुर व अन्य वरिष्ठ नेताओं का अपमान किया है। अपने संबोधन में कंगना ने सदर विधायक अनिल शर्मा का जिक्र तक नहीं किया। शशि शर्मा ने कहा कि कंगना ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का अपमान कर अपना कद बढ़ाने का काम किया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज