हिमाचल न्यूज , स्थानीय पुलिस थाना के दल ने दो विभिन्न मामलों में नाके के दौरान 11.05 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने चिट्टा मामले में कार और बाइक सवार चार युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस के दल ने पुंघ में बुधवार को नाका लगा रखा था। इस दौरान एक कार को पुलिस ने जांच के लिए रोका तो कार में सवार दो युवकों की तलाशी के दौरान उनसे 6.44 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस पर पुलिस ने कार सवार अमित (चालक) निवासी गांव और डाकघर समैला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी और हितेश ठाकुर निवासी गांव और डाकघर कलौहड़ तहसील सुंदरनगर को हिरासत में ले लिया है। दूसरे मामले में पुलिस ने नाके के दौरान बाइक को जांच के लिए रोका। बाइक सवार युवकों की तलाशी के दौरान उनसे 4.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में बाइक चालक लक्की वर्मा पुत्र जगरनाथ निवासी गांव कंदार डाकघर खुराहल तहसील सुंदरनगर और रवि कुमार पुत्र जयराम निवासी गांव और डाकघर खुराहल तहसील सुंदरनगर को हिरासत में ले लिया है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया दोनों मामलों में चार आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ अधीन धारा 21,29 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।




