Search
Close this search box.

छलाली (आनी) की बेटी शिल्पा बनी नर्सिंग लैफ्टिनेंट,विधायक लोकेन्द्र कुमार ने दी शुभकामनाएँ

कुल्लू अपडेट,आनी विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम गांव छलाली की बेटी शिल्पा ठाकुर भारतीय सेना में लैफ्टिनेंट बनी हैं और शिल्पा ठाकुर ने कड़ी मेहनत व लगन के दम पर यह मुक़ाम हासिल करके अपना सपना पूरा किया है। शिल्पा ठाकुर के पिता यज्ञदत्त पूर्व में बीड़ीसी आनी के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और माता शांतादेवी कुशल गृहणी हैं।

बताते चलें कि शिल्पा ठाकुर ने प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला डीम और लोरेंस पब्लिक स्कूल आनी से दसवीं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी से बारहवीं तदोपरान्त 2019-22 तक चामुंडा नर्सिंग कॉलेज मौहल (कुल्लू) से बीएससी करके चंडीगढ़ से कोचिंग ली और हाल ही में शिल्पा ठाकुर का आर्मी बेस हॉस्पिटल असम (गोहाटी)में चयन हुआ है और 2 जून 2024 को शिल्पा ज्वाइनिंग देंगी।
बताते चलें कि शिल्पा एम्स नर्सिंग ऑफिसर में भी क्वालीफाई कर चुकी हैं।
शिल्पा की इस उपलब्धि से पूरे परिवार व क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है और आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेन्द्र कुमार ने शिल्पा ठाकुर व उनके माता-पिता को बधाई एवं शुभकामनायें दी

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज