Search
Close this search box.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 22 मई को करेंगे कुल्लू में विशाल रैली को संबोधित

कुल्लू अपडेट, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की 22 मई को कुल्लू में प्रस्तावित रैली की तैयारियों को ले कर अटल सदन परिसर कुल्लू में जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 22 मई को कुल्लू कर रथ मैदान में होने वाली रैली को लेकर पूर्व मंत्री एवम् मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी गोविंद ठाकुर के बहु मूल्य सुझावों के बीच विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। गोविंद ठाकुर ने बताया कि इस रैली में कुल्लू,बंजार व कुल्लू भाजपा मंडल से 15,000 कार्यकर्ता भाग लेंगे। संख्या की दृष्टि से तीनो मंडल अध्यक्षों को प्रमुख जिम्मेवारी सौंपी गई है।  बैठक में पूर्व विधायक महेश्वर सिंह,  मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रवासी सह प्रभारी कुलदीप कुमार, संगठन मंत्री सुरेश शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरोतम ठाकुर, अर्चना  ठाकुर,राहुल सोलंकी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित सूद,दानवेंद्र सिंह,बृष्ठ भाजपा नेता रमेश शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री अमर ठाकुर,जिला भाजपा सचिव नैना शर्मा,जिला भाजपा प्रवक्ता रूक्मणी जोशी,सौरभ भारद्वाज,जिला मीडिया प्रभारी श्याम कुल्वी उपस्थित रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज