टेक अपडेट Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग समय-समय पर अनोखे प्रोडक्ट पेश करके दुनिया को हैरान करते हैं, हालांकि यह बात अलग है कि कई बार उनके प्रोडक्ट मार्केट को पसंद नहीं आते हैं। मेटा अब एक ऐसे ईयरबड्स पर काम कर रहा है जिसमें इन-बिल्ट कैमरा होगा। जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन यही सच है कि उस ईयरबड्स में भी कैमरा होगा जिसमें आप आमतौर पर गाने सुनते हैं। मेटा के इस ईयरबड्स का नाम Camerabuds बताया जा रहा है
कैसा होगा मेटा का Camerabuds:-
रिपोर्ट के मुताबिक Camerabuds के दोनों बड्स में कैमरा इंस्टॉल होंगे। ये कैमरे आपके आसपास की चीजों को रिकॉर्ड करेंगे और आपके सवालों के जवाब देंगे। कहा जा रहा है कि मेटा का यह प्रोजेक्ट फिलहाल शुरुआती चरण में है। इसके अलावा कंपनी ने अभी तक इसकी डिजाइन को लेकर भी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है।
Camerabuds में एआई का भी सपोर्ट होगा जो कि अनुवाद भी करेगा। दोनों बड्स में बाहर की ओर कैमरे लगे होंगे। रिपोर्ट के अनुसार इन बड्स में लगे कैमरे के साथ मल्टीमॉडल एआई का सपोर्ट होगा, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि यूजर्स के साथ बड्स का कम्युनिकेशन लैग फ्री होगा या फिर कंपनी के स्मार्ट ग्लास की तरह ही होगा।




