कुल्लू अपडेट ,लोअर ढालपुर में शनिवार सुबह एक मिठाई की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। आग की घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7:00 बजे उन्हें सूचना मिली कि ढालपुर में मिठाई की दुकान में आग लगी है। अग्निशमन केंद्र नजदीक होने के चलते टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। आग किन कारणों से लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। घटना शनिवार सुबह पेश आई। अग्निशमन विभाग के सब फायर ऑफिसर प्रेम भारद्वाज ने कहा कि टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इससे करीब 50 लाख की संपत्ति को जलने से बचा लिया है। आग से करीब 5,000 रुपये का नुकसान हुआ है।
Author: Kullu Update
Post Views: 831