Search
Close this search box.

केंद्र सरकार से जेपी नड्डा और गोविंद सिंह ठाकुर कुल्लू जिला के लिए मेडिकल कॉलेज नहीं दिलवा पाए

कुल्लू अपडेट , मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह एक और जहाँ जिला कुल्लू के दौरे पर है वही जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में आज प्रेस वार्ता की जिसमें कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सेस राम आजाद, सीपीआईएम के मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी प्रेम गौतम ने कहा कि कुल्लू जिला पूरी तरह से उपेक्षित किया गया है जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र में भी केंद्र सरकार ने कोई विकास नहीं किया है। केंद्र में भाजपा की सरकार 2014 से लेकर 24 तक रही लेकिन 2010 में कांग्रेस सरकार द्वारा केंद्र को भेजा गया व्यास नदी के तटीयकरण का प्रोजेक्ट पास नहीं कर पाए हैं। जबकि उसे समय इस प्रोजेक्ट की लागत 700 करोड रुपए थी जो बढ़कर पहले 14 करोड रुपए पहुंची और अब 2000 करोड़ से भी अधिक हो गई है। अगर केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पहले मंजूर किया होता तो 2023 में आने वाली बाहर से व्यास नदी इतना नुकसान न पहुंच पाती। सीपीएम नेता प्रेम गौतम ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि इस पार्टी ने एक सूत्रीय कार्यक्रम चला रखा है चंदा दो और धंधा लो के आधार पर कंपनियों को काम दिया जा रहा है। जबकि केंद्र सरकार ने जनता के हित में कोई योजनाएं नहीं चलाई है चाहे अग्नि वीर योजना की बात हो वह युवाओं के साथ पूरी तरह खिलवाड़ करने वाली योजना है भाजपा ने सिर्फ हिंदू मुसलमान, मंगलसूत्र की राजनीति की है। जबकि बेरोजगारों की फौज लगातार बढ़ती जा रही है।उन्होने कहा की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कुल्लू जिला के लिए मेडिकल कॉलेज नहीं दिलवा पाए हैं जबकि जेपी नड्डा केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री भी रहे लेकिन उसके बावजूद भी वह कल्लू की पैरवी केंद्र में नहीं कर पाए। कुल्लू जिला से ताल्लुक रखने वाले पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी कुल्लू जिला को मेडिकल कॉलेज दिलवाले में भी नाकाम रहे। उन्होंने कहा है कि भाजपा देश को बांटने वाली पार्टी है जिसे सत्ता से बाहर करना बहुत जरूरी हो गया है इसी बात को देखते हुए सीपीएम और कांग्रेस पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों ने संगठित होकर काम करने का निर्णय लिया है इसी कड़ी में इन लोकसभा चुनाव में सीपीएम कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर काम कर रही है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज