Search
Close this search box.

बारालाचा में ट्रक खराब होने से सड़क पर फंसे सैंकड़ो वाहन , करीब पांच घंटे तक लगा जाम

हिमाचल न्यूज , मनाली -लेह मार्ग के खुलने से बड़ी संख्या में ट्रक और दूसरे वाहन दारचा पहुंच रहे हैं। रविवार को पहले ही दिन बारालाचा दर्रा में लेह जा रहे एक ट्रक के खराब होने से करीब चार से पांच घंटे तक सैकड़ों वाहन फंसे रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद सभी वाहनों को लेह की तरफ रवाना किया। जानकारी के अनुसार रविवार दिन के समय सीमा सड़क संगठन ने ट्रक खराब होने से अवरुद्ध हुए मार्ग की सूचना पुलिस चेक पोस्ट दारचा में दी। सूचना मिलते ही दारचा चेक पोस्ट इंचार्ज छोटे लाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीमा सड़क संगठन की मशीन ने खराब ट्रक को किनारे किया। इसके बाद सभी वाहनों को सुरक्षित निकाला गया। रविवार को पहले दिन दारचा से 471 वाहनों में 905 लोग लेह के लिए भेजे गए। बारालाचा दर्रा के पास ट्रक के खराब होने से जिंगजिंगबार से तकरीबन तीन किमी आगे तक 200 से अधिक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। मनाली-लेह मार्ग पर ट्रक खराब होने से लगे जाम से सबकी मुश्किलें बढ़ गई थीं। यहां पर सड़क के दोनों छोर पर बर्फ के ढेर लगे हुए हैं। पुलिस चेक पोस्ट दारचा में तैनात जवानों को शिंकुला और बारालाचा सहित सरचू की ओर कड़ी निगरानी रखनी पड़ रही है। जिला आपदा प्रबंधन ने सड़क की दशा को देखते हुए यह सड़क फिलहाल वनवे खोली है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज