कुल्लू अपडेट , बिजली महादेव ट्रेक रूट पर एक ट्रेकर की पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। जानकारी के अनुसार ट्रेकिंग पर निकले एक ट्रेकर का बैग ढांक में गिर गया जिसे निकालने के लिए ट्रेकर भी ढांक में उतरा और फंस गया। अपने फंसे होने की सूचना पुलिस को दी। बाद में पुलिस और दमकल विभाग की टीम और स्थानीय जिया गांव के लोग ढांक में चढ़े और ट्रेकर को सुरक्षित रेस्क्यू किया। पुलिस के अनुसार संदीप मधुकर भोसले पुत्र मधुकर भोसले निवासी फ्लैट नंबर 19 मधुश्री अपार्टमेंट शिवालय सोसायटी साईं चौक पसान पुणे महाराष्ट्र 45 वर्ष बिजली महादेव के दर्शन करने गए थे। वापस लौटते समय पैदल रास्ता भूल गए और रास्ते में ढांक से उनका बैग गिर गया। बैग निकालने के चक्कर में खुद भी फंस गया। उसे रेस्क्यू करने के लिए जिया गांव के शेखत अली, मोहम्मद सलीम, मेहबूब और पुलिस जवान ढांक में चढ़े और रेस्क्यू किया। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि ट्रेकर की हालत ठीक है।