कुल्लू अपडेट , ब्यास का पानी अचानक बढ़ने से पतलीकूहल में सोमवार को अफरातफरी का माहौल रहा। बताया जा रहा है कि बड़ाग्रां नाले में बने एक प्रोजेक्ट की ओर से दिन के समय पानी छोड़ने से यह स्थिति बनी। इसके चलते पतलीकूहल में निजी निर्माण कार्य करवा रहे लोगों का काम रुक गया। एक जेसीबी ब्यास के बीचोंबीच फंस गई। सोमवार दोपहर बाद बाढ़ पीड़ित कमेटी की आपात बैठक हुई। कमेटी के अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि कमेटी पिछले दो माह से ठेकेदार को सही तरीके से नियमानुसार नदी के बीच का हिस्सा खाली करने को कह रही है। बेतरतीब तरीके से काम होने से अब बाढ़ का खतरा पहले से बढ़ गया है। इसकी एक झलक सोमवार को देखने को मिली।
एसडीएम के आग्रह के बावजूद ठेकेदार ने बेतरतीब तरीके से काम जारी रखा। उन्होंने कहा कि बेतरतीब खोदाई से पतलीकूहल बस्ती की ओर खाई बन गई है, जिसे समय रहते भरा नहीं गया तो बरसात में तबाही का मंजर पिछले साल के मुकाबले ज्यादा होगा। कमेटी ने कहा कि उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वे मजबूरी में आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस दौरान देवेंद्र नेगी, अमित शर्मा, राजीव ठाकुर, राजेंद्र बौद्ध, राजीव बौद्ध, सुरेंद्र, विजय आदि मौजूद रहे। उधर एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने कहा कि सूचना मिली है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।