कुल्लू अपडेट,जिले के बंजार पुलिस थाना के अंतर्गत ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क स्थित शाईरोपा में वन विभाग के एक अधिकारी की मौत हो गई है। उन्हें शाईरोपा में सरकारी आवास में उनके बेटे ने मृत अवस्था में पाया। पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। वन अधिकारी की पहचान किशन चंद पुत्र लछमण दास निवासी डंडाल, तहसील कोटली जिला मंडी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तीर्थन घाटी के शाईरोपा में तैनात वनखंड अधिकारी किशन चंद कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। 19 मई शाम को उनकी हालत को देखने के लिए एक वन खंड अधिकारी गए थे। अगले दिन 20 मई सुबह जब उनका बेटा पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। उनके साथ आए एक अन्य युवक की मदद से दरवाजा खोला तो वन खंड अधिकारी मृत अवस्था में पाए गए। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। एसपी कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।