Search
Close this search box.

एनआईटी हमीरपुर के एमटेक के छात्र की लेंटर से गिरने पर मौत, जांच में जुटी पुलिस

हिमाचल न्यूज , पुलिस थाना सदर हमीरपुर के तहत एनआईटी हमीरपुर के एमटेक छात्र की लेंटर से गिरने से मौत हो गई है। छात्र अपने दोस्तों के साथ सोमवार रात तीन बजे लेंटर पर सोने जा रहा था। बताया जा रहा है कि दूसरी मंजिल के लेंटर के रेलिंग काफी छोटी थी और संतुलन बिगड़ने से 22 वर्षीय कमल नीचे गिर गया। मंगलवार सुबह को डॉक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से थाना में सूचना प्राप्त हुई कि एक छात्र को मृत हालत में अस्पताल लाया गया। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां पर कमल कुमार पुत्र चौथमल गांव सीतसर डाकघर रतनगढ़ जिला चूरू राजस्थान मृत अवस्था में पाया गया। छात्र एमएससी मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस में अंतिम वर्ष का छात्र था। कमल एनआईटी के पास पनियाला में निजी कमरा लेकर रहता था। रात के करीब 3 बजे वह लेंटर पर जाते समय अचानक नीचे गिर गया। इस दौरान युवक ने एक हाथ में लैपटॉप और दूसरे हाथ में सोने के लिए तलाई पकड़ रखी थी। लेंटर की रेलिंग बेहद छोटी थी, जिस वजह से संतुलन बिगड़ने पर युवक 26 फीट नीचे जा गिरा। जहां से उसके दोस्त उसे इलाज के लिए हमीरपुर अस्पताल ले आए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी हमीरपुर पदम चंद ने कहा कि प्रारंभिक छानबीन में यह लेंटर से गिरने का मामला प्रतीत हो रहा है। मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज