टेक अपडेट , WhatsApp कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को अपने एंड्रॉइड ऐप में अपने अनरीड मैसेज को मैनेज करने के लिए ज्यादा कंट्रोल प्रदान करेगा। फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है। इसलिए जिन बीटा टेस्टर्स ने Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए रजिस्ट्रेशन किया है, उनके पास अभी तक इसका एक्सेस नहीं हो सकता है। रिपोर्ट किया गया फीचर उन लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकता है, जिन्हें ऐप पर बड़े स्तर पर टेक्स्ट मैसेज आते हैं और इसके चलते चैट को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है।
WhatsApp अपडेट ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो हर बार यूजर्स के ऐप खोलने पर अनरीड मैसेज की संख्या को रीसेट कर देगा। हालांकि यह फीचर एंड्रॉइड 2.24.11.13 के लिए वॉट्सऐप बीटा में देखा गया था, यह वर्तमान में एक्टिव नहीं है और बीटा टेस्टर्स को नए बीटा बिल्ड इंस्टॉल करने पर यह नहीं मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर नोटिफिकेशन सेटिंग्स के जरिए इस्तेमाल किया जाएगा।
पब्लिकेश द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के आधार पर नोटिफिकेशन में एक नया सेटिंग्स ऑप्शन जोड़ा गया है। वर्तमान में लाइट ऑप्शन के नीचे यूजर्स दो ऑप्शन देख सकते हैं, एक उन्हें नोटिफिकेशन के प्रीव्यू को चालू करने देता है और दूसरा रिस्पॉन्स के लिए नोटिफिकेशन दिखाता है। स्क्रीनशॉट में इन दो ऑप्शन के बीच एक नया ऑप्शन नजर आता है, जिसका टाइटल क्लियर अनरीड वेन ऐप ओपन है। इसकी डिटेल में कहा गया है कि “हर बार ऐप ओपन करने पर आपके अनरीड मैसेज की संख्या साफ हो जाएगी।”
यह उन लोगों के लिए एक बेहतर फीचर साबित हो सकता है जो कि बड़ी मात्रा में टेक्स्ट मैसेज पाते हैं। जैसे कि किसी को रोजाना 15-20 नए मैसेज मिल रहे हैं और कभी-कभी उन सभी को पढ़ना मुश्किल होता है। हो सकता है कि उनमें से कुछ को जवाब देने की जरूरत भी न हो। हालांकि, अगर कोई उन्हें नहीं खोलता, तो नीचे चैट आइकन उन चैट की संख्या दिखाता रहेगा जिन्हें बिना पढ़े छोड़ दिया गया है। यही दिक्कत उन लोगों को भी हो सकती है जो बड़ी संख्या में मैसेज के साथ कई ग्रुप से जुड़े हुए हैं।
हालांकि, कई सारे अनरीड मैसेज वाले ऐप को देखना भी परेशानी भरा हो सकता है, लेकिन यह भी ठीक है कि Whatsapp का मानना है कि इससे कुछ यूजर्स का अनुभव बेकार हो सकता है। रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि जब यूजर्स सेटिंग ऑप्शन पर टॉगल करते हैं तो हर बार जब वह ऐप खोलते हैं तो अनरीड गिनती जीरो पर रीसेट हो जाएगी, जिससे हर एक चैट को अलग से खोलने की जरूरत खत्म हो जाएगी।