Search
Close this search box.

क्लिक करें और जानें पोस्ट बेसिक बीएससी और एमएससी नर्सिंग पहले साल की अनुपूरक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

हिमाचल न्यूज , पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग पहले साल की अनुपूरक परीक्षाएं 18 जून से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक ने शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जोकि 24 मई तक चलेगी। इसके अलावा लेट फीस के साथ 28 मई तक 2,000 अतिरिक्त फीस देकर आवेदन कर सकते हैं। 29 मई संभी संस्थानों के प्रमुखों के द्वारा इंटरनल असेस्मेंट के अंक और सत्यापन का अंतिम दिन निर्धारित किया गया है। 10 जून को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षाएं 18 जून से शुरू हो जाएंगी। इन परीक्षाओं में सभी विषयों के पेपर देने के लिए 3,000 रुपये फीस देनी पड़ेगी, जबकि एक पेपर देने के लिए 1000 रुपये फीस देनी होगी। अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि परीक्षाएं 18 जून से शुरू होनी हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि वहां शेड्यूल का अध्ययन करके परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाए।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज