कुल्लू अपडेट ,एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने जिले की बंजार घाटी में दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देते हुए खेतों में बिजी गई अफीम की खेती बरामद की है। गश्त के दौरान टीम ने नाहीं गांव के पास खेत में अफीम के 2405 पौधे पाए। इसी टीम ने शलिगा गांव में एक खेत में अफीम के 360 पौधे बरामद किए। खेतों के मालिकों का पता नहीं चल पाया है। नारकोटिक्स टीम अब राजस्व विभाग के साथ खेतों की निशानदेही करने की तैयारी कर रही है। नारकोटिक्स विभाग के डीएसपी हेमराज वर्मा ने कहा कि बंजार थाना में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Author: Kullu Update
Post Views: 89



