हिमाचल न्यूज , लाहौल स्पीति पुलिस पर्यटकों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक के माध्यम से जानकारी दी है जिसमें उन्होने बताया है की पुलिस चौकी सिस्सु को एक आपात संदेश पहुंचा कि एक पर्यटक बच्चा उच्च ऊचाई के कारण बेहोश हो गया है। मुख्य आरक्षी सीता राम, सहित मुख्य आरक्षी भरत, बिना किसी विलंब के तुरंत मौके पर पहुंचे और त्वरितता से बच्चे को निकटतम अस्पताल में पहुंचाया। उनकी शीघ्र कार्रवाई के कारण ऊक्त बच्चे को समय पर चिकित्सा सुविधा प्रदान किया गया। पुलिस द्वारा बच्चे को और परिवार को सिस्सु से मनाली की ओर सुरक्षित और स्वस्थ होकर भेजा गया है। जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस सदैव आपकी सेवा एवं सुरक्षा में तत्पर हैं।
Author: Kullu Update
Post Views: 181