कुल्लू अपडेट ,सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल जरी ने जानकारी देते हुए बताया की पी ड्ब्ल्यु डी के कार्य के चलते बिजली की लाइनो के स्थानातरण हेतु मंणिकर्ण फीडर के अन्तर्गत आने वाले गाँव कसोल, ग्राहण, रशोल, छलाल, कटागला, सुमारोपा, हुरलुधार तथा आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति दिनांक 24 मई 2024 को सुबह 9 बजे से सायं 06:00 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
Author: Kullu Update
Post Views: 143